Bollywood actress Zoya Morani was found to be virus positive, after which she has been admitted to Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital. Despite being in the hospital, the actress continues to be active on social media. Recently, he shared a post from his Instagram account, in which he has told the hospital about the experience of the fans and how to get rid of the symptoms of virus. In her post, the actress said that it is very nice to see doctors and nurses taking care of us without fear. There are no words to describe them.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी वायरस पॉजिटिव निकली थीं, जिसके बाद से ही वह कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हॉस्पिटल में रहने के बाद भी एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस से हॉस्पिटल के अनुभव और वायरस के लक्षणों से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में बताया है. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर और नर्स को बिना डरे हमारी देखभाल करते देख काफी अच्छा लग रहा है. उनके वर्णन के लिए कोई शब्द ही नहीं हैं.
#Zoamorani #Viruspositive #Postviral